मुरादाबाद बिलारी। नगर से मुरादाबाद शाहाबाद संभल चंदोसी आदि जगहों को डग्गामार वाहन चल रहे हैं जो नगर के प्रमुख चौराहे पर एवं बस स्टैंड पर सवारियों की खींचतान करते हुए नजर आते हैं वाहनों में मारुती वैन, टाटामैजिक, नॉन स्टॉप बसें आदि शामिल है इन को चलाने वाले सवारियों को लेकर खींचतान करते हुए नजर आते हैं इतना ही नहीं मारपीट भी होती भी नजर आती है इन्हें सवारियां भरने का कोई भी प्रमुख स्थान नहीं है रोडवेज बस से चलने वाली सवारियों को भी यह खींचतान करते हुए नजर आते हैं कई बार दैनिक सवारियों ने इनके विरोध में शिकायती पत्र भी भेजे हैं लेकिन तो कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी है।... वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद