युवा उद्घोष के लिए काशी पहुंचे शाह आैर योगी को झेलना पड़ा कांग्रेसियों का विरोध

Update: 2018-01-20 09:31 GMT
वाराणसी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी से भारतीय जनता पार्टी की ओर से 'युवा उद्घोष' का शंखनाद करने भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह और योगी आदित्‍यनाथ दोपहर में काशी पहुंचे। सबसे पहले मुख्‍यमंत्री योगी आ‍दित्‍यनाथ बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद एयर इंडिया के विमान एयर 406 से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहुंचे, हवाई अड्डे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान उनकी आगवानी की। एयरपोर्ट पर ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद भाजपा अध्‍यक्ष और योगी आदित्‍यनाथ एक ही कार से शहर स्थित सर्किट हाउस रवाना हो गए।
योगी व शाह पहुंचे विद्यापीठ : मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह संग भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष डा महेंद्रनाथ पांडेय दाेपहर 2:30 बजे महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ में युवा उद्घोष कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंच गए। इससे पूर्व सर्किट हाउस में पार्टी से जुडे पदाधिकारियाें संग उन्‍होंने मुलाकात भी की। युवा उद्घोष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए युवाओं की काफी संख्‍या कार्यक्रम स्‍थल पर मौजूद है।
कांग्रेस के पूर्व सांसद हिरासत में : शाह व योगी के कार्यक्रम के विरोध में कांग्रेसी दल का नेतृत्‍व कर रहे पूर्व कांग्रेस सांसद राजेश मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूर्व सांसद के गिरफ्तार होने के बाद आक्रोशित कांग्रेसियों ने कई जगह विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की है। इस बीच कार्यक्रम स्‍थल काशी विद्यापीठ में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कडी कर दी गई है।
कांग्रेसी हुए गिरफ्तार :अमेठी में राहुल गांधी के दौरे में विरोध का जवाब देने के लिए कांग्रेसियों की ओर से भी तैयारी थी। इसलिए पुलिस भी पूर्व से तैयारी किए बैठी थी। इस दौरान विरोध प्रदर्शन के लिए जा रहे भोजूबीर चौराहे पर 15 कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार कांग्रेसजनों में लीडर का नाम रितेश सिंह है जो सीएम व अमित शाह को काला झंडा दिखने की तैयारी में थे। वहीं पूर्व विधायक अजय राय के आवास से कांग्रेसी कार्यकर्ता लहुराबीर स्थित आजाद पार्क के लिए निकल रहे हैं।
युवा उद्घोष का होगा शंखनाद : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी से भारतीय जनता पार्टी 20 जनवरी को 'युवा उद्घोष' का शंखनाद करने जा रही है। पार्टी से जुड़े 17000 नए और युवा सदस्यों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संगठन के संस्कारों और रीति-नीति से परिचित कराते हुए मिशन 2019 में तरुणाई की भूमिका तय करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल भी युवाओं में उत्साह का संचार करेंगे। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित युवा उद्घोष को संबोधित करने के लिए पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह डेढ़ घंटे तक युवाओं से संवाद करेंगे।
संगठन के कार्यकर्ताओं के समानांतर नए सदस्यों के तौर पर पार्टी से युवाओं को जोडऩे के युवा उद्घोष के इस आयोजन को पार्टी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर काशी से लांच कर रही है। काशी क्षेत्र के बाद पार्टी सूबे के अन्य पांच क्षेत्रों में युवा उद्घोष का आयोजन करेगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि तरुणाई को जोडऩे वाले इस अभियान को व्यापक स्वरूप देने के क्रम में ऐसे आयोजन प्रत्येक जिले में भी किए जाने की योजना है।

Similar News