मुरादाबाद बिलारी। तहसील क्षेत्र के कुंदरकी में सपा के जिला अध्यक्ष राजीव सिंघल की कुंदरकी क्रिकेट एकेडमी मैं क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें विधायक इलेवन और आईडिया इलेवन के बीच ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें पहली बेटिंग विधायक इलेवन के हिस्से में आई तो विधायक इलेवन टीम ने 20 ओवरों में 199 रन बनाए जिसमें विधायक मोहम्मद फहीम ने 29 रन, आदेश कुमार ने 51 रन, मोहसीन पाशा में 35 रन, दूसरी बारी में आईडिया इलेवन की टीम ने अपनी बैटिंग शुरू की तो 170 रन पर ही सिमट कर रह गई । इस दौरान मौहसिन पाशा ने 3 विकेट लिए, इसमें आसिफ ने 98 रन और मुजस्सिम ने 15 रन बनाए इस रोचक मुकाबले में विधायक इलेवन की टीम ने 29 रन से बाजी मार ली। इस दौरान विधायक बिलारी मोहम्मद फहीम ने कहा कि क्रिकेट उनका पसंदीदा खेल है अपने छात्र अवस्था से ही क्रिकेट खेलते आए हैं।.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद