टूटा था बायां पैर चढ़ा दिया दाएं पर प्लास्टर, शिकायत की तो बोला डॉक्टर हम हैं या तुम

Update: 2018-01-20 08:23 GMT
बाराबंकी : डॉक्टरों का लापरवाह रवैया आपके बच्चे की जिंदगी से खिलवाड़ कर सकता है। एक ऐसा ही उदाहरण बाराबंकी में शुक्रवार को देखने को मिला जब बाएं पैर टूट जाने पर मासूम के दाहिने पैर पर प्लास्टर चढ़ा दिया गया। पिता ने जब ध्यान दिलाया कि पैर तो बायां टूटा है तो बोले-डाक्टर हम हैं या तुम...भाग जाओ यहां से।
घरवालों ने चिकित्सक व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत सीएमओ की। मालूम हो कि टिकैतनगर थाना क्षेत्र के कस्बा इचौली निवासी अरविंद कुमार मौर्य का दो वर्षीय पुत्र अरनव खेलते समय गिर गया था जिससे बांया पैर फैक्चर हो गया।
घरवाले मासूम का इलाज कराने गुरुवार को जिला अस्पताल की आर्थो विभाग की ओपीडी पहुंचे थे।यहां पर ड्यूटी पर मौजूद डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बच्चे के बाएं पैर का एक्स-रे कराया था जिसमें फैक्चर निकला था। उसे दो बजे के बाद प्लास्टर कक्ष में प्लास्टर कराने के लिए भेजा।
घर वालों ने की कार्रवाई की मांग
बच्चे के पिता का आरोप है कि वहां पर वार्ड बॉय शिव प्रसाद व स्वीपर राकेश ने बच्चे के दांए पैर में प्लास्टर चढ़ाने लगे तो बताया गया कि बांया पैर टूटा है। इतने में डॉ. राजेश श्रीवास्तव आ गए और कहा कि डॉक्टर हम हैं आप लोग नहीं और कक्ष से बाहर कर दिया। कुछ देर बाद टूटे पैर के बजाए दूसरे पैर में प्लास्टर चढ़ाकर बच्चे को बाहर निकाल दिया।
विरोध करने पर चिकित्सक व कर्मचारियों ने भर्ती करने के बजाए उसे भगा दिया। शुक्रवार को घरवाले मासूम को लेकर सीएमओ व जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है। गत दिवस उसने डीएम से भी शिकायत की थी।
अरनव को गुरुवार को ओपीडी में देखा था, पर किस पैर फैक्चर था यह ध्यान नहीं है। हो सकता है कि कर्मचारियों द्वारा भूल से दूसरे पैर में प्लास्टर चढ़ गया हो। उसे काटकर टूटे पैर में प्लास्टर चढ़वाकर इलाज किया जाएगा। - डॉ. राजेश श्रीवास्तव, आर्थो सर्जन
मासूम के टूटे पैर के बजाए दूसरे पैर में प्लास्टर चढ़ाने की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जाएगी। चिकित्सक व कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - डॉ. रमेश चंद्र, सीएमओ

Similar News