जिलाअध्यक्ष राजीव सिंघल के स्वागत समारोह से नजर आई गुटबाजी

Update: 2017-12-31 06:18 GMT

मुरादाबाद : सपा के नए जिलाअध्यक्ष राजीव सिंघल और महानगर अध्यक्ष मुन्नू कुरैशी .शनिवार,स्थान चक्कर का मिलक सपा पार्टीदफ्तर, समय दोपहर डेढ़ बजे। सपा दफ्तर में सजे मंच पर जहां एक ओर बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम बैठे दिखे तो बगल में असमोली विधायक ¨पकी यादव नजर आई, इसके साथ ही कई पूर्व विधायक और दूसरे बड़े पदाधिकारी बैठे दिखे। पंजाबी महासभा के कुलदीप चावला ने जिलाध्यक्ष को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया,

 सपा के स्वागत कार्यक्रम में गुटबाजी नजर आई। न पूर्व जिलाध्यक्ष हाजी इकराम कुरैशी पहुंचे और न ही पूर्व महानगर अध्यक्ष शुऐब हसन पाशा और उनकी टीम पहुंची। कुंदरकी विधायक हाजी रिजवान, ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान भी नहीं पहुंचे। हाजी यूसुफ अंसारी, डीपी यादव, जयवीर यादव, संजीव यादव, राजेश कुमारी,राजकुमार प्रजापति आदि भी नहीं आए।अपने संबोधन में नए जिलाध्यक्ष राजीव सिंघल ने कहा कि सभी साथी मिलकर काम करेंगे तो 2019 में केंद्र की भाजपा सरकार को देंगे। महानगर अध्यक्ष हाजी मुन्नू कुरैशी ने कहा कि हाईकमान ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूरी ईमानदारी से निवर्हन करेंगे।

 पूर्व विधायक सौलत अली, पूर्व विधायक अनीसउर्रहमान, प्रमोद यादव,बाबर खां,अमित यादव, कुशल यादव, मुकेश यादव, डा. एसटी हसन,डा. सोमवीर सिंह यादव, सत्यपाल यादव, तालिब अंसारी, जयपाल सिंह सैनी, राजेश रस्तोगी,अजय गुप्ता, लव कुश कंछल, हिमांशु चौहान,संजीव चौधरी, शब्बन खां, यासमीन सैफी, विवेक चौहान, प्रेमबाबू वाल्मीकि, हाजी उसमान रहे मौजूद।


Similar News