साकेत कालेज में मतदान शुरू, अपराह्न से होगी मतो की गणना, देर शाम तक आ आएगा परिणाम भी

Update: 2017-12-30 05:40 GMT
अयोध्या। फ़ैज़ाबाद, वासुदेव यादव

  साकेत पीजी कालेज अयोध्या में छात्र संघ का चुनाव आज। यहां पर मतदान सुबह 9 बजे से हुवा शुरू। नगर में घने कोहरे से मतदान की गति है काफी धीमी। अध्यक्ष प्रत्याशी नेहा कुमारी व राजेश वर्मा में है कांटे की टक्कर। नेहा को एकलौती युवती प्रत्याशी होने का मिल रहा है खूब लाभ, जबकिं अन्य युवक प्रत्याशी को आपस मे ही करना पर रहा है संघर्ष। अबकी बार कालेज में लड़कियो का वोट है लड़को से अधिक । लड़कियो की संख्या लगभग 4700 तो लड़को की संख्या 4600 ही हैं। कालेज व जिला प्रशाशन मुस्तैद शांतिपूर्ण ढंग से पड़ रहा है वोट। कालेज में काफी सुरक्षा व्यवस्था, टेढ़ी बाजार तिराहे से रानोपाली के मध्य रास्ता वाहनों के लिए बन्द केवल वोटर ही कालेज जा सकते है। दोनों तरफ से रास्ता है बंद। जिले के हर दल के नेताओ की नजर है आज के चुनाव पर हर दल ने अपनी ओर से अपना समर्थित प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा हैं।

Similar News