लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल पास होने के बाद समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने ट्वीट कर कहा कि यह एक स्वागत योग्य कदम है. इस कदम से खास तौर पर सामान्य और मुस्लिम महिलाओं को और मजबूती मिलेगी.
बता दें, कि केंद्र सरकार ने गुरुवार को तलाक-ए-विद्दत यानी एक साथ तीन तलाक देने की प्रथा पर रोकथाम के लिए बिल लोकसभा में पेश किया था. इस बिल में एक साथ तीन तलाक देने पर तीन साल तक की सजा का प्रावधान है.
लखनऊ की रहने वाली तीन तलाक पीड़ित हुमा कायनात ने कहा, " हमारी तरह की महिलाएं जिन्हें तलाक दे दिया गया और वे जिन्हें तीन तलाक के नाम पर डराया जाता है इस बिल से लाभान्वित होंगी. घरेलू हिंसा कानून की तरह अगर तीन तलाक विरोधी कोई कानून बनता है तो हमें थोड़ी राहत जरूर मिलेगी."
सामाजिक कार्यकर्ता शबनम पांडेय ने कहा, " इस मुद्दे पर बहस इस बात पर नहीं होनी चाहिए कि अन्य धर्मों में भी ऐसी कुरीतियां हैं. अगर अन्य धर्मों में भी कुरीतियां है तो यह बहाना नहीं बनना चाहिए कि कानून न बने. अगर कानून बनता है तो इसमें ऐतराज क्या है."