फिरोजाबाद : जब से शिवपाल के भतीजे और पूर्व सीएम अखिलेश यादव एसपी प्रमुख बने हैं तब से शिवपाल यादव का कद पार्टी में बिलकुल खत्म हो गया है। इस कारण वो किसी और विकल्प की तलाश में हैं। मुझे किसी कार्यक्रम में बुलाया नहीं जाता, बहुत दिनों से कर रहा हूं इंतजार, सपा मुझे नहीं मानती अपना नेता, 'मुझे किसी भी पार्टी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाता' जल्द लूंगा राजनीतिक विकल्प पर फैसला, बहुत दिनों तक नहीं बैठूंगा चुप ,नरेश अग्रवाल सपा के लिए कलंक ,जाधव मामले पर बोलना गलत था , सपा में नहीं थमा है अभी भी कलह का दौर शिवपाल के नए बयान से गर्मायी राजनीति.
विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) में विवाद और विघटन न हुआ होता तो प्रदेश में आज सपा की ही सरकार होती. शीघ्र ही एक राजनैतिक विकल्प की घोषणा करूंगा, जिसकी तैयारी कर ली गई है.
उन्होंने कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में उनका मुकाबला बीजेपी से होगा. शिवपाल ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी में चुनाव के वक्त किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आज आलू कौड़ियों के भाव बिक रहा है. किसान, व्यापारी, मजदूर सब परेशान और हैरान हैं. वो आज भी अच्छे दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं.