टॉर्च की रोशनी में आंखो का ऑपरेशन होने के मामले पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार कोसा। उन्होने एक ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार के दिए 'अंधेरे' ने आंखों की रौशनी छीन ली! बिजली आपूर्ती के खोखले वादों की पोल खुल गई।दुखद ।
उन्नाव जिले की एक सीएचसी में 32 मरीजाें की अांख का अाॅपरेशन देर रात टार्च की राैशनी में किया गया। मरीजाें काे अाॅपरेशन के बाद बेड की जगह जमीन पर लिटा दिया गया। यहां तक उन्हें जरूरी दवाईयां भी नहीं दी गई। साेशल मीडिया पर टार्च की राैशनी में अाॅपरेशन करने की फाेटाे वायरल हाेने के बाद प्रशासन सकते में अा गया।
उन्नाव स्थित नवाबगंज सीएचसी में सोमवार देर रात टार्च की रोशनी में मरीजों के आंख के ऑपरेशन किए गकानपुर की होम जगदम्बा सेवा समिति 32 मरीजों को लेकर नवाबगंज सीएचसी पहुंची। अस्पताल में राैशनी की उचित व्यवस्था नहीं थी। इसलिये डॉ. नूतन सक्सेना ने टार्च की रोशनी में बिना मरीजाें की जान की फिक्र किये एक के बाद एक 32 ऑपरेशन कर दिये।ए। मरीजों को कानपुर की एक एनजीओ लेकर आई थी। दो दर्जन से ज्यादा मरीजों के ऑपरेशन की जानकारी न तो सीएचसी अधीक्षक को दी गई न ही एमरजेंसी में तैनात डॉक्टर को।