पश्चिमबंगाल से समाजवादी विचारधारा को राष्ट्रव्यापी बनाएगी समाजवादी पार्टी:विकास यादव
बंगाल:समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल के प्रभारी विकास यादव ने कोलकाता से दूरभाष पर बताया की आज २ दिसम्बर को होने वाला राज्यसम्मेलन समाजवादी पार्टी के लिये मिल का पत्थर साबित होगा।पश्चिम बंगाल समाजवादियो के लिये हमेशा गौरवशाली रहा है।आज देश को समाजवादी विचारधारा से ही बचाया जा सकता है।समूचे राष्ट्र को आज नफ़रत की आग से जलाने की कोशिश में साम्प्रदायिक शक्तियाँ कर रही है।आम जन में भेद भाव बढ़ता जा रहा है।ग़रीब ग़रीब होता जा रहा है और अमीर अमीर होता जा रहा है।व्यापार पूरी तरह ध्वस्त हो गया है।नोटबंदी से युवा भारी संख्या में बेरोज़गार हो रहे है।वही जी०एस०टी० से पूरी इकनोमी बैठ गयी है।आज यह सब मुद्दे देश के लिए गम्भीर समस्या बन गये है।भाजपा के लोगों ने मंदिर /मस्जिद/अँगड़ा/पिछड़ा/दलित/महादलित में देश को उलझा दिया है।कालाधन/लोकपाल/बेरोज़गार और ग़रीबी ख़त्म कर के वोट लेने वाली सरकार आज देश के सामने बेपरदा हो गयी है। सत्ता की लोभी भाजपा सम्पूर्ण राष्ट्र में नंगई की राजनीति पर उतर गयी है।जिससे समूचे विश्व में भारतीय राजनीति की साख और मर्यादा का क्षरण हो रहा है।
आगे श्री विकास यादव ने बताया कि इन सभी गम्भीर मुद्दों पर आगामी पश्चिम बंगाल के राज्यसम्मेलन में चिंतन मनन होगा और जन जन तक समाजवादी विचारधारा को पूरे भारत में पहुँचाने का निर्णय लिया जायेगा।सम्मेलन के मुख्यअतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी होंगे वही विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव श्री आज़म खान जी होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं स्वागत पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/सांसद श्री किरणमय नंदा जी करेंगे।कार्यक्रम की पुरी तैयारी कर ली गयी है।