फर्रुखाबाद- पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव बोले , राम मंदिर का मुद्दा समझौते से सुलझे तो अच्छा' , 'जो प्रत्याशी सपा के अच्छे लड़ रहे वहां जीत होगी', 'जो गलती अखिलेश यादव ने की थी वो बताऊंगा', 'अगर गुटबाज़ी न होती तो अखिलेश फिर से मुख्यमंत्री होते'
आज मेरे पास पार्टी में कोई पद नहीं है, आज मैं केवल सपा का विधायक हूं, प्रदेश भ्रमण कर पार्टी को मजबूत कर रहा हूं-शिवपाल।