लखनऊ। सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्यागिरि ने मुलाकात की। चुनाव लड़ने की अफवाह फैलने पर महंत ने कहा कि यह उनकी निजी कारणों से मुलाकात थी। वह किसी भी दल से चुनाव नहीं लड़ेंगी।इस मामले पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कुछ भी बोलने से इनकार किया। शाम को महंत की तरफ यह स्पष्ट किया गया कि उनकी पूर्व मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात जरूर हुई थी। लेकिन उनकी यह मुलाकात निजी कारणों से हुई है। इसका राजनीतिक मतलब न निकाला जाए। कहा कि वह किसी भी दल से चुनाव नहीं लड़ेंगीं।