सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष गाय को बचाने के चक्कर में गाडीएक्सीडेंट

Update: 2017-11-05 11:56 GMT

इटावा : सपा छात्र सभा मैंनपुरी के जिलाध्यक्ष प्रशान्त यादव का शनिवार रात दिल्ली से घर वापस आते वक्त थाना-चौबिया इटावा की पुलिस चौकी कर्री पुलिया के समीप एक्सीडेंट होगया ,अचानक सामने गाय आ जाने के कारण गाय को बचाने के चक्कर में गाडी पुलिया तोडते हुए नाला हवा में पार करके गढ्ढे में जा गिरी। गाडी स्वयं जिलाध्यक्ष प्रशान्त यादव चला रहे थे। हादशा इतना भीषण था कि प्रशान्त यादव के सिर,हांथ और नाक में गंभीर चोटें आई हैं तथा कूल्हे की एक हड्डी भी फ्रेक्चर पाई गयी है


Similar News