संभल नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी टिकट में आजम खां सब पर भारी पड़े। आजम की परैवी से ही हकीम परिवार की बहू नाजिया लुकमान को समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया। टिकट का ऐलान हो जाने के बाद अब बाकी दावेदार अपनी अगली रणनीति तैयार करने में जुट गये हैं।
संभल नगर पालिका अध्यक्ष पद पर सपा टिकट के लिए दावेदारों की लंबी लाईन थी मगर जब नाम हाईकमान को भेजने का नंबर आया तो तीन नामों पर मुहर लगाकर हाईकमान को जिला संगठन की तरफ से भेजा गया था। इनमें सरायतरीन निवासी शकील कुरैशी की पत्नी आरिफा शकील और हकीम परिवार के लुकमान सादिक की पत्नी नाजिया लुकमान के नाम भी थे। यह दोनों टिकट के लिए अपनी अपनी पैरवी में लगे थे। शकील कुरैशी अबपनी पत्नी को सपा टिकट दिलाने के लिए जहां पूर्व कैबिनेट मंत्री इकबाल महमूद और उनके खेमे में पैरवी कर रहे थे वहीं लुकमान सादिक अपनी पत्नी के टिकट के लिए सपा नेता आजम खां से बात कर रहे थे।
शहर में भी यही चर्चा थी कि आजम खां ने पैरवी की तो टिकट नाजिया लुकमान का होगा। वहीं तमाम लोग यह भी कह रहे थे कि पूर्व कैबिनेट मंत्री शकील कुरैशी की पत्नी को टिकट दिलाने के लिए मजबूत पैरवी कर रहे थे उनका पलड़ा भी भारी रह सकता है। गुरुवार को नाजिया लुकमान को सपा टिकट का ऐलान हुआ तो शहर भर में यही चर्चा आम रही कि संभल के टिकट पर आजम खां कह चली इसीलिए नाजिया को सपा का टिकट मिला।