यूपी पानी पत्रिका किसानों की मित्र एवं मार्ग दर्शक है- शिवपाल

Update: 2016-07-16 13:27 GMT
लखनऊ : सिंचाई विभाग, पैक्ट द्वारा प्रकाशित यू0पी0 पानी पत्रिका किसानों की मित्र एवं मार्ग दर्शक है। यह बात सिंचाई मंत्री मा0 शिवपाल सिंह यादव ने गत दिनों यू0पी0 पानी पत्रिका के बसंत जल मंथन विशेषांक का विमोचन करने के उपरान्त कही। 

श्री यादव ने कहा कि यू0पी0 पानी पत्रिका सरकार और किसानों के मध्य सफल संवाद सेतु का कार्य भी कर रही है। आपने कहा जहां एक तरफ वह कृशि वैज्ञानिकों, सिंचाई विशेषज्ञों एवं शासन की उपलब्धियों को गाॅंव-गाॅंव पहॅंुचाती है, वहीं दूसरी तरफ वह किसानों की समस्याओं, सुझावों एवं प्रतिक्रियाआंे को शासन तक पहॅंुचाकर दुतरफा संवाद स्थापित करती है। 

सिंचाई मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे अपने अनुभवों तथा सकारात्मक सुझावों को निसंकोच भेजें, जिससे की उन पर विचार कर पत्रिका में भी प्रकाशित किया जायेगा और आवष्यकतानुसार उन पर आवष्यक कार्यवाही भी किया जायेगा। 

यू0पी0 पानी पत्रिका के बसंत जल मंथन ग्रीष्म विषेशांक का विमोचन सिंचाई मंत्री के आवास सभा कक्ष में किया गया। इस अवसर पर मा0 राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह पटेल तथा प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं अध्यक्ष, पैक्ट श्री सुरेश चन्द्रा एवं पत्रिका के सम्पादक आदि उपस्थित थे।  

Similar News