खाद की दुकानों पर चला प्रशासन का डंडा: दो दुकानों के लाइसेंस निलंबित, सैंपलिंग और नोटिस की कार्रवाई
रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली: जिले में खाद की दुकानों पर अनियमितता के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के निर्देश पर दिनांक 30 जून को जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मे० हिमांशु खाद भण्डार, उचहरा के प्रतिष्ठान पर उर्वरक प्राधिकार पत्र अनुपस्थित पाया गया, जबकि मे० विकास खाद भण्डार, उचहरा के यहां रेट बोर्ड नहीं था और न ही स्टॉक व बिक्री रजिस्टर प्रस्तुत किया जा सका। इन गड़बड़ियों को गंभीरता से लेते हुए दोनों दुकानों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं। संतोषजनक जवाब न मिलने पर लाइसेंस निरस्त कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम में मे० गुप्ता इंटरप्राइजेज एवं मे० जायसवाल ट्रेडर्स, हेमितपुर की भी जांच की गई। गुप्ता इंटरप्राइजेज से डीएपी और एसएसपी, तथा जायसवाल ट्रेडर्स से डीएपी व एनपीके के नमूने लिए गए। जायसवाल ट्रेडर्स द्वारा वितरण रजिस्टर न दिखाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जिला प्रशासन ने सभी खाद विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी है कि वे लाइसेंस, रेट बोर्ड, स्टॉक और बिक्री रजिस्टर अपडेट रखें तथा उर्वरक निर्धारित दर पर ही बेचें। साथ ही बिना किसानों की सहमति के कोई अन्य उत्पाद की टैगिंग न करें। प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा यह निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेगा।