चंदौली में परिवहन विभाग की सख्ती: 4 अनफिट स्कूल बसों का काटा गया चालान, सुरक्षा मानकों की हो रही सघन जांच
रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। सोमवार को एआरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. सर्वेश गौतम के नेतृत्व में स्कूल बसों की सघन जांच की गई, जिसमें चार स्कूल बसों को अनफिट पाए जाने पर उनका चालान किया गया।
इस अभियान के तहत विद्यालय वाहनों की 25 बिंदुओं पर तकनीकी और सुरक्षा मानकों की गहन जांच की गई। इनमें फायर एक्सटिंग्विशर, फर्स्ट एड बॉक्स, सीट बेल्ट, विंडो रेलिंग, SLD, कैमरा, ड्राइवर-अटेंडेंट की ड्रेस, बस पर प्रबंधक/प्रधानाचार्य का मोबाइल नंबर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
डॉ. गौतम ने बताया कि विभाग की टीम द्वारा वाहनों के कागजातों, ड्राइवर के लाइसेंस और चरित्र सत्यापन की स्थिति की भी गहनता से पड़ताल की जा रही है। सभी स्कूलों के लिए परिवहन विभाग के कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो नियमित रूप से बसों की जांच करेंगे।
सभी स्कूल बसों का तैयार होगा डाटा बेस
एआरटीओ ने बताया कि अभियान के तहत एक समेकित डाटा बेस तैयार किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक स्कूल बस का नंबर, विद्यालय प्रबंधक/प्रधानाचार्य का नाम व मोबाइल नंबर, ड्राइवर का नाम, मोबाइल व ड्राइविंग लाइसेंस नंबर आदि शामिल होंगे।
यह विशेष अभियान 01 जुलाई से 15 जुलाई तक जिले भर में चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, इस माह जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा स्कूल बसों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
एआरटीओ ने स्कूल प्रबंधनों से की अपील
परिवहन विभाग ने सभी विद्यालय प्रबंधनों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को नियमों के अनुरूप फिट कराएं और बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता न करें। नियमों की अनदेखी करने वालों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।