JEE क्वालिफाइड अतुल कुमार को मायावती ने दिए 2.50 लाख

Update: 2016-07-14 08:56 GMT
बस्ती के होनहार छात्र अतुल कुमार की मदद के लिए कई हाथ आगे आये हैं. पैसे की कमी के चलते जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम पास करने वाले अतुल का आईआईटी में एडमिशन नहीं हो पा रहा था. जानकारी होने पर  बसपा प्रमुख ने तत्काल मदद करते हुए उसकी फीस के लिए 2.50 लाख रुपये की मदद की है.

मायावती के निर्देश पर बसपा विधायक रामप्रसाद चौधरी ने अतुल को 2.50 लाख रुपये दिए. हालांकि खबर दिखाए जाने के बाद अतुल की मदद के लिए कई हाथ आगे आये लेकिन बस्ती के डीएम को इसकी भनक तक नहीं है. डीएम साहब गरीब अतुल की मदद के बजाय टूर पर हैं.

आप को बता दें बस्ती सदर तहसील के जिगनी गांव के दलित छात्र अतुल कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर जेईई प्री और मेंस की परीक्षा पास की. जेईई मेंस में 4770 और जेईई एडवांस में 3370 रैंक के साथ अतुल ने परीक्षा पास की है. अतुल का सपना है की वह इंजीनियर बन कर देश की सेवा करे. लेकिन गरीबी की वजह से अतुल का सपना टूटता नजर आ रहा था.

परिवार में गरीबी की वजह से अतुल ने छोटी-छोटी कोचिंगों में ट्यूशन पढ़ाकर कुछ पैसा कमा कर अपनी पढ़ाई पूरी की और देश की सबसे कड़ी परीक्षाओं में से एक आईआईटी-जेईई की परीक्षा पास की, लेकिन एक बार फिर गरीबी अतुल के सपनों को साकार नहीं होने दे रही थी. अतुल के पास एडमिशन लेने के लिए पैसे नहीं है. परीक्षा पास करने के बाद काउंसलिंग में बीटेक केमिकल ब्रांच में एडमिशन के लिए रांची का बीआईआईटी-मेसरा कालेज मिला,जिसमें एडमिशन के ढ़ाई लाख रूपए फीस जमा करनी है.

इतनी बड़ी रकम जमा करना अतुल के परिवार के बस की बात नहीं है. अतुल के पिता मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चे को पढ़ाया. अतुल की मां ने भी बेटे के सपने को साकार करने के लिए जी तोड़ मेहनत की लेकिन गरीबी की वजह से आज अतुल और उसके परिवार का सपना बिखरता नजर आ रहा था. अतुल और उसके परिवार ने ईटीवीप्रदेश18 से मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद खबर को प्रमुखता से दिखाया गया. खबर का इतना असर हुआ की कई एनजीओ और बहुत से व्यक्तिगत लोग अतुल की मदद को आगे आ रहे हैजं.

परिजनों का कहना है की उन की उम्मीद पूरी तरह से टूट चुकी थी, लेकिन अब उम्मीद जगी है कि उनके बच्चे का सपना साकार होगा.  कोई और भी मदद करना चाहे तो अतुल कुमार के मोबाइल नम्बर 7269092956 या अतुल कुमारा के पिता राम चरित्र के मोबाइल नम्बर 8795443049 नम्बर पर सम्पर्क कर सकता है.

Similar News