तबादला रुकवाने इंदिरा भवन में चकबंदी आयुक्त आफिस पहुंचे एक चकबंदी अधिकारी ने आयुक्त डॉ. हरिओम पर बुधवार को जानलेवा हमला किया। उसने गाली-गलौज करते हुए आयुक्त का गला दबाया। उसके बेटे ने शीशे का ग्लास तोड़कर उन पर वार किए।
चपरासियों ने हरिओम को किसी तरह हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। तब चकबंदी अधिकारी व उसके साथी असलहे लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। आयुक्त पर कातिलाना हमले से दफ्तर में हड़कंप मच गया। एक चपरासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
डीजीपी जावीद अहमद ने हमलावरों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिए। एसएसपी मंजिल सैनी ने हजरतगंज पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम गठित करके हमलावरों की तलाश कराई। इस बीच आरोपी चकबंदी अधिकारी महानगर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हो गया।
चकबंदी आयुक्त डॉ. हरिओम ने बताया कि अमेठी के चकबंदी अधिकारी राकेश पांडेय बुधवार दोपहर अपने बेटे दिनेश पांडेय व कुछ साथियों को लेकर इंदिरा भवन के सातवें तल पर स्थित उनके दफ्तर पहुंचा।
डीजीपी जावीद अहमद ने हमलावरों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिए। एसएसपी मंजिल सैनी ने हजरतगंज पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम गठित करके हमलावरों की तलाश कराई। इस बीच आरोपी चकबंदी अधिकारी महानगर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हो गया।
चकबंदी आयुक्त डॉ. हरिओम ने बताया कि अमेठी के चकबंदी अधिकारी राकेश पांडेय बुधवार दोपहर अपने बेटे दिनेश पांडेय व कुछ साथियों को लेकर इंदिरा भवन के सातवें तल पर स्थित उनके दफ्तर पहुंचा।