गाजीपुर.शिवपाल यादव मंगलवार को यहां के सैदपुर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज मैदान में पहुंचे। उन्होंने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तहसील मुख्यालय में नए भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद वह सपा कार्यालय पहुंचे, जहां जिम भवन का शिलान्यास किया। इसके बाद टाउन नेशनल इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।
यहां वह योजनाओं के लाभार्थियों को लैपटॉप, साइकिल सहित लाहिया आवास और समाजवादी पेंशन का प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे। जनसभा के बाद हेलिकाप्टर से वापसी की उड़ान भरेंगे। मालूम हो कि विधायक सुभाष पासी की पहल पर पहली बार तीन दिवसीय सैदपुर महोत्सव हो रहा है। महोत्सव के अंतिम दिन पीडब्ल्यूडी मंत्री शिवपाल यादव की भी उसमें भागीदारी हुई। इस दौरान प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी मौजूद थे।