नसीमुद्दीन से लखनऊ व कानपुर का चार्ज वापस अब संभालेंगे अशोक सि‍द्धार्थ

Update: 2016-07-11 12:23 GMT
लखनऊ. प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने अभी से पार्टी के अंदर फेर-बदल करने शुरू कर दि‍ए हैं। पार्टी के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सि‍द्दीकी से लखनऊ व कानपुर का चार्ज वापस लेकर मायावती ने हाल में एमएलसी बने अशोक सि‍द्धार्थ को जि‍म्‍मेदारी दे दी है। बसपा ने नसीमुद्दीन को कोई ठोस जि‍म्‍मेदारी न देकर पिछड़ों को जोड़ने के लिए तैयार नए प्लान में आरएस कुशवाहा, प्रतापसिंह बघेल, बिजेंद्र चौहान व सुरेश कश्यप को प्रदेश का महासचिव नियुक्त करते हुए उन्हें मंडलवार दायित्व सौंपा है।

पश्‍चि‍मी यूपी के साथ उत्‍तराखंड देखेंगे नसीमुद्दीन...



- बीएसपी सुप्रीमों ने संगठन में बदलाव करते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी को आगरा व अलीगढ़ मंडल के सुरक्षित सीटों की जिम्मेदारी दी गई है।
- इसके अलावा नसीमुद्दीन सिद्दीकी उत्तराखंड भी देखेंगे।
- पार्टी में मुरादाबाद का काम देख रहे अतर सिंह राव का कद बढ़ाते हुए उनको मेरठ व अलीगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- जोनल कोआर्डिनेटर सुनील चितौड़ का कद कम करते हुए उन्हें आगरा और अलीगढ़ मंडल से हटाकर केवल आगरा जिले की ही जिम्मेदारी दी गई है।

प्रत्‍येक जि‍लाध्‍यक्ष के साथ होंगे कोऑर्डि‍नेटर


- बीएसपी की तरफ से जि‍लों में जि‍लाध्‍यक्षों का भार कम करने के लि‍ए अब प्रत्‍येक जि‍लाध्‍यक्ष के साथ में एक कोऑर्डि‍नेटर को रखा जाएगा।

- जिलों में संगठन को मजबूत करने के लिए मंडल कोऑर्डिनेटरों को मॉनीटरि‍ंग करने के लि‍ए कहा गया है।

Similar News