यूपी बना रहा WORLD RECORD, सीएम ने पत्नी डिंपल संग घर से की यूं शुरुआत

Update: 2016-07-11 10:02 GMT
यूपी आज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। खास बात ये है कि इस रिकॉर्ड से यूपी सरकार अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगी। सरकार ने 24 घंटे में 5 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है और इसकी शुरुआत सीएम अखिलेश ने अपने सरकारी निवास पर पत्नी डिंपल संग पौधा रोपकर की।

यूपी सरकार एन्वायरमेंट वीक मना रही है जिसके तहत पौधे लगाकर प्रदूषण पर नियंत्रण करने की कोश‌िश की जा रही है। सीएम अखिले ने इस दौरान कहा, हम ऑक्सीजन बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने रसूलाबाद कानपुर देहात में पौधे लगाकर औपचारिक शुरुआत की वहीं मुलायम सिंह, रामगोपाल यादव, शिवापाल सिंह ने भी पौधे लगाए।

यूपी में पौधे लगाने का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वल्डऱ् रिकॉर्ड की निगरानी में बनाया जा रहा है। पूरे प्रदेश में जगह-जगह पौधे लगाए जा रहे हैं।

Similar News