IPS अफसर ने मनाया अन्याय दिवस, किया बुद्धि-शुद्धि हवन

Update: 2016-07-10 09:52 GMT
लखनऊ. आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा 10 जुलाई 2015 को अमिताभ को फोन पर दी गयी धमकी के एक साल पूरे होने पर आज के दिन को अन्याय दिवस के रूप में याद किया और अपने गोमतीनगर स्थित आवास पर बुद्धि-शुद्धि हवन किया.

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उसी दिन मुलायम सिंह ने मंत्री गायत्री प्रजापति पर मुकदमा दर्ज होने के अगले दिन फोन पर धमकी दी थी और उसके अगले दिन अमिताभ द्वारा थाना हजरतगंज पर शिकायत देने के बाद उस रात उन दोनों के खिलाफ थाना गोमतीनगर, लखनऊ पर बलात्कार का मुक़दमा दर्ज कराने के अलावा 2 दिन बाद उन्हें अचानक निलंबित कर दिया था और उनका पिछला एक साल अन्याय के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ते बीता.

उन्होंने कहा कि इन सभी अन्याय और अत्याचार को याद करते हुए उन्होंने इस दिन को सत्ता में बैठे लोगों द्वारा सत्ता का दुरुपयोग करने के अन्याय दिवस के रूप में याद कर सत्ता में मदांध लोगों की बुद्धि-शुद्धि हेतु हवन किया जिसमे सत्ता का दुरुपयोग करने वालों की सद्बुद्धि के लिए विशेष आहुति दी गयी.

Similar News