उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने शनिवार को दुनिया का सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले देश अमेरिका पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अमेरिका और यहूदी कौम आज इस्लाम को बदनाम करने में पूरे जोर-शोर से लगे हैं. हमें उनकी इस कोशिश को कामयाब नहीं होने देना है.
अपने गृह जिले रामपुर पहुंचे मंत्री आजम ने मिलक क्षेत्र के भैसोड़ी शरीफ में एक इंटर कॉलेज के शिलान्यास के बाद लोगों से कहा, "अपने बच्चों को तालीमयाफ्ता (शिक्षित) जरूर बनाएं, क्योंकि तालीम अच्छे और बुरे में फर्क करना सिखाती है. तालीम से शऊर आता है."
उन्होंने कहा कि शऊर वह नहीं जो बांग्लादेश में दिखाया गया. मजहब के नाम पर आंखें मूंदकर कत्लेआम करने वालों ने अगर तालीम हासिल की होती, उनमें अगर शऊर होता तो वे लोग बेगुनाहों की जान लेने की हिमाकत कभी नहीं करते.
आजम खां ने कहा कि आखिर बेगुनाहों को हलाक करना कौन सा मजहब सिखाता है? इसीलिए बच्चों को वह तालीम दें जो समाज के काम आए, जो मोहब्बत का पैगाम बांटे."
अपने गृह जिले रामपुर पहुंचे मंत्री आजम ने मिलक क्षेत्र के भैसोड़ी शरीफ में एक इंटर कॉलेज के शिलान्यास के बाद लोगों से कहा, "अपने बच्चों को तालीमयाफ्ता (शिक्षित) जरूर बनाएं, क्योंकि तालीम अच्छे और बुरे में फर्क करना सिखाती है. तालीम से शऊर आता है."
उन्होंने कहा कि शऊर वह नहीं जो बांग्लादेश में दिखाया गया. मजहब के नाम पर आंखें मूंदकर कत्लेआम करने वालों ने अगर तालीम हासिल की होती, उनमें अगर शऊर होता तो वे लोग बेगुनाहों की जान लेने की हिमाकत कभी नहीं करते.
आजम खां ने कहा कि आखिर बेगुनाहों को हलाक करना कौन सा मजहब सिखाता है? इसीलिए बच्चों को वह तालीम दें जो समाज के काम आए, जो मोहब्बत का पैगाम बांटे."