मार्च से मेट्रो की सवारी का इंतजार कर रहे राजधानीवासियों के लिए खुशखबरी है। उनका इंतजार दो माह कम करने की तैयारी हो रही है। जनता के लिए मेट्रो का संचालन मार्च की बजाय जनवरी से ही शुरू हो जाएगा।
इसके लिए मेट्रो का ट्रायल भी पहली दिसंबर की बजाय महीने भर पहले यानी एक नवंबर को ही शुरू हो जाएगा। वहीं, मेट्रो कार्य के लिए केंद्र से करीब 410 करोड़ रुपये की धनराशि अगले तीन दिनों में मिल जाएगी। इसको लेकर मुख्य सचिव की केंद्रीय सचिव से वार्ता भी हो चुकी है।
शुक्रवार को मेट्रो कार्य की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव को कार्य समय से एक महीने पहले पूरा करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को मेट्रो कार्य की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव को कार्य समय से एक महीने पहले पूरा करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।