CM इन ‘फार्म’ ! विदेश से लौटते ही की मेडिकल कालेजों की समीक्षा

Update: 2016-07-06 03:45 GMT
कई दिन के दौरे के बाद लंदन से लौटे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को पूरी तरह ‘फार्म’ में नजर आए। मुख्यमंत्री ने कानपुर, आगरा, इलाहाबाद, झांसी और गोरखपुर के मेडिकल कालेजों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की और काम को समय सीमा के अंदर पूरा करने का अफसरों को अल्टीमेटम दिया।

मुख्यमंत्री ने सरकारी आवास पर आनन-फानन में बुलाई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अफसरों से कहा कि मेडिकल कालेजों में लोगों को बेहतर इलाज की सुविधाएं मिलनी चाहिए। इसके लिए इन मेडिकल कालेजों में अत्याधुनिक उपकरणों जैसे सीटी स्कैन, एमआरआई मशीन की स्थापना का काम हर हाल में 31 अक्तूबर 2016 तक पूरा हो जाए।

सीएम ने कहा कि लोक सेवा आयोग से चयनित चिकित्सा शिक्षकों की ज्वाइनिंग तत्काल कराने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रस्ताव भेज दिया जाए। लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से विभिन्न चिकित्सा शिक्षकों और नर्सों सहित पैरा मेडिकल स्टाफ के खाली पदों को भी जल्द भरा जाए। असाध्य रोगों की संशोधित नियमावली के तहत मेडिकल कालेजों में विभागाध्यक्ष स्तर पर कमेटी का गठन तेजी से किया जाए। उन्होंने इस नियमावली के तहत मेडिकल कालेजों को धन भी आवंटित करने के निर्देश दिए।

Similar News