खुद को मुलायम सिंह का ओएसडी बताकर ठगी करने वाले को पुलिस ने दुर्गापुर रोड अमेठी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की शिनाख्त अमेठी के रादेपुर के रहने वाले अजय मिश्र के रूप में हुई है। अजय की दसवीं फेल है और उसकी उम्र 28 साल है।
अजय के साथ प्री-एक्टिवेटेड सिम बेचने वाले अंकेश कसोधन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी दुकान मधुरमिलन टेलीकॉम से ही सिम खरीदकर अजय जालसाजी करता था।
आरोपी अजय खुद को पार्टी कार्यालय से ओएसडी अरविंद सिंह बताकर फोन करता और कहता, नेताजी ने लखनऊ बुलाया है और नेताजी आपसे बहुत नाराज हैं। एसएमएस करके नीलम मिश्रा का इलाहाबाद बैंक का अकाउंट नंबर देकर वसूली करता था। इस पैसे से हवाई जहाज से घूमता और ऐश करता था।
आरोपी अजय खुद को पार्टी कार्यालय से ओएसडी अरविंद सिंह बताकर फोन करता और कहता, नेताजी ने लखनऊ बुलाया है और नेताजी आपसे बहुत नाराज हैं। एसएमएस करके नीलम मिश्रा का इलाहाबाद बैंक का अकाउंट नंबर देकर वसूली करता था। इस पैसे से हवाई जहाज से घूमता और ऐश करता था।