अखिलेश चेहरा, शिवपाल रीढ़ और मैं दुर्घटना-अमर सिंह

Update: 2016-07-05 01:37 GMT
नयी दिल्ली. राज्यसभा के जरिये समाजवादी पार्टी में फिर से अपनी जोरदार वापसी करने के बाद अमर सिंह फिर से अपने रंग में हैं. एक टीवी कार्यक्रम में अमर सिंह समाजवादी पार्टी की नयी संरचना बता डाली.

अमर सिंह ने कहा- सपा पार्टी को लेकर लोगों को काफी भ्रम है तो मैं यही कहना चाहता हूं कि समाजवादी पार्टी के गौमुख है मुलायम सिंह, संगठन में जो गंगोत्री और गंगा हैं वो हैं प्रोफेसर राम गोपाल यादव , चेहरा अखिलेश यादव हैं जबकि रीढ़ की हड्डी शिवपाल यादव हैं और आकस्मिक दुर्घटना अमर सिंह है.

शिवपाल  और अखिलेश के रिश्ते को बताते हुए अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव और शिवपाल यादव में जैसी घनिष्ठता, मोहब्बत और समझदारी है वैसे जल्दी किसी भी चाचा-भतीजे में नहीं दिखती. दो समझदार लोग जब आपस में किसी मुद्दे पर बातें करते हैं तो बहस हो ही जाती है लेकिन इसे दोनों के बीच के तनाव के रूप में देखना गलत है.


Similar News