जवाहरबाग कांड : आरएसएस ने प्रशिक्षण देकर हमलावर बनाया -शिवपाल सिंह

Update: 2016-07-03 02:54 GMT
इटावा : लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने मथुरा के जवाहरबाग कांड में भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा झूठों की पार्टी है। जवाहरबाग कांड में केंद्र सरकार का गृहमंत्रलय फेल रहा, इसलिए गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। जांच में स्पष्ट हो गया कि जवाहरबाग में कई प्रांतों के उपद्रवी जमा हो गए थे जिन्हें आरएसएस ने प्रशिक्षण देकर हमलावर बनाया।

शनिवार को जिला सहकारी बैंक की बोर्ड बैठक में आये शिवपाल ने पत्रकारों से कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा दंगा कराने की फिराक में है, जवाहरबाग और कैराना पलायन के मामले में भाजपा का झूठ सामने आ गया है। चुनाव के समय भाजपा को भगवान राम और गंगा माता की याद आती हैं और झूठे वादे करते हैं।

प्रदेश सरकार ने गंगा को साफ करने के लिए 20 के बजाय 5 हजार करोड़ रुपये मांगे थे लेकिन एक रुपया नहीं दिया। इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने बनारस में वरुणा, इटावा में सेंगर, सिरसा, पुरहा अनैया की सफाई करा दी। मंत्री ने नीति आयोग को लेकर केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि इसके माध्यम से राज्यों को उनकी आवश्यकता से कम धन दिया जा रहा है।

 

 

Similar News