लखनऊ : पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों लोगों ने रात बिजनौर के थाने पर हंगामा काटा। वाट्स एप पर टिप्पणी करने के आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आज पालिकाध्यक्ष शेख खलीलुर्रहमान के नेतृत्व में सैकड़ों लोग थाने पहुंचे। उनका आरोप था कि शुक्रवार रात वाट्स एप ग्रुप पर पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई, जिसके वायरल होने से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है। उन्होंने कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी कामेंद्र चौहान उर्फ रिंकू, निवासी ग्राम इस्लामाबाद थाना बढ़ापुर, हाल निवासी मोहल्ला साहूवान, थाना नगीना के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।