नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज यानी एक जुलाई को 43 वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर क्यों न आज उनकी सफल लवस्टोरी की चर्चा कर ली जाए। उनकी मोहब्बत की कहानी में भी टि्वस्ट रहे। पिता मुलायम सिंह यादव कतई नहीं चाहते थे कि बेटा राजपूत कन्या को बहू बनाकर घर में आए। पारिवारिक पृष्ठिभूमि भी दोनों परिवारों की अलग रही। अखिलेश जहां राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते थे तो डिंपल उत्तराखंड के सैन्य पृष्ठिभूमि वाले खानदान से। उनके पिता कर्नल रहे। लाख विरोध के बाद भी अखिलेश ने डिंपल से अपनी मुहब्बत को मंजिल दिलाने की जिद ठान ली। आखिरकार अंकल अमर सिंह भतीजे के लिए बैटिंग करना शुरू किए तो मुलायम भी पट गए। तब जाकर 1999 में धूमधाम से दोनों की शादी हुई।
लखनऊ यूनिवर्सिटी कैंपस में शुरू हुई प्यार की कहानी
अखिलेश उस समय करीब 25 साल के थे और डिंपल तब चार साल छोटीं 21 साल की थीं। यह वो समय था जब अखिलेश आस्ट्रेलिया से इनवायरमेंटल साइंस की पढ़ाई कर लौटे थे। तब लखनऊ यूनिवर्सिटी में डिंपल कॉमर्स की पढ़ाई कर रहीं थीं। तब एक कॉमन फ्रैंड ने अखिलेश और डिंपल की एक दूजे से मुलाकात कराई। पहली नजर में ही अखिलेश को डिंपल से प्यार हो गया। बस फिर क्या था कि वे डिंपल से मिलने के बहाने खोजने लगे। धीरे-धीरे डिंपल को भी लगा कि अखिलेश उन्हें बहुत तवज्जो देते हैं। हालांकि दोनों की रुचि और स्वभाव में काफी अंतर रहा। अखिलश जहां फुटबाल खेलने के शौकीन थे तो डिंपल को संगीत व घुड़सवारी पसंद रही। फिर भी कई मुलाकातों के बाद दोनों एक दूजे को दिल दे बैठे।
शादीशुदा जिंदगी के 16 साल में तीन बच्चे
अखिलेश यादव ने जब डिंपल से शादी करने का ख्याल घर में बताया तो हंगामा मच गया। पिता मुलायम भड़क उठे। बोले कि घर की मर्जी से शादी होगी। मगर अखिलेश ने भी दो टूक अपना फैसला सुना दिया। इस पर अमर सिंह ने मुलायम सिंह को बेटे की खुशी के लिए शादी के लिए राजी कर लिया। तब 1999 में अखिलेश और डिंपल की धूमधाम से शादी हुई। अब शादी को 16 साल से ज्यादा हो चुके हैं। दोनों के तीन बच्चे अर्जन, टीना और अदिति हैं। अखिलेश ने कई मौकों पर कहा है कि डिंपल से शादी के बाद उनकी जिंदगी बदल गई।
लखनऊ यूनिवर्सिटी कैंपस में शुरू हुई प्यार की कहानी
अखिलेश उस समय करीब 25 साल के थे और डिंपल तब चार साल छोटीं 21 साल की थीं। यह वो समय था जब अखिलेश आस्ट्रेलिया से इनवायरमेंटल साइंस की पढ़ाई कर लौटे थे। तब लखनऊ यूनिवर्सिटी में डिंपल कॉमर्स की पढ़ाई कर रहीं थीं। तब एक कॉमन फ्रैंड ने अखिलेश और डिंपल की एक दूजे से मुलाकात कराई। पहली नजर में ही अखिलेश को डिंपल से प्यार हो गया। बस फिर क्या था कि वे डिंपल से मिलने के बहाने खोजने लगे। धीरे-धीरे डिंपल को भी लगा कि अखिलेश उन्हें बहुत तवज्जो देते हैं। हालांकि दोनों की रुचि और स्वभाव में काफी अंतर रहा। अखिलश जहां फुटबाल खेलने के शौकीन थे तो डिंपल को संगीत व घुड़सवारी पसंद रही। फिर भी कई मुलाकातों के बाद दोनों एक दूजे को दिल दे बैठे।
शादीशुदा जिंदगी के 16 साल में तीन बच्चे
अखिलेश यादव ने जब डिंपल से शादी करने का ख्याल घर में बताया तो हंगामा मच गया। पिता मुलायम भड़क उठे। बोले कि घर की मर्जी से शादी होगी। मगर अखिलेश ने भी दो टूक अपना फैसला सुना दिया। इस पर अमर सिंह ने मुलायम सिंह को बेटे की खुशी के लिए शादी के लिए राजी कर लिया। तब 1999 में अखिलेश और डिंपल की धूमधाम से शादी हुई। अब शादी को 16 साल से ज्यादा हो चुके हैं। दोनों के तीन बच्चे अर्जन, टीना और अदिति हैं। अखिलेश ने कई मौकों पर कहा है कि डिंपल से शादी के बाद उनकी जिंदगी बदल गई।