18 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र, सरकार को GST पारित होने की उम्मीद

Update: 2016-06-29 09:33 GMT

नई दिल्ली। कैबिनेट की बैठक में आज संसद के मानसून सत्र की तारीखों का ऐलान किया गया। मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो कर 12 अगस्त तक चलेगा। संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि जीएसटी बिल इस सत्र में पारित हो जाएगा। सरकार आम राय बनाने के लिए कांग्रेस के लगातार संपर्क में है। अगर आम राय बनने में किसी तरह की अड़चन आती है, तो सरकार के पास दूसरे रास्ते उपलब्ध हैं। अगर जरुरत होगी सरकार एनएसजी पर सदन में चर्चा करने के लिए तैयार है। तीन अध्यादेश लंबित हैं, उम्मीद है कि संसद के इस सत्र में मंजूरी मिल जाएगी।



 



मानसून सत्र में कंज्यूमर प्रोटेक्शन बिल 2015 और बेनामी ट्रांजेक्शन बिल 2015 पेश करेगी।

Similar News