रामगोपाल के जन्म दिन पर सपा दिखी एकजुट, मुलायम, शिवपाल, अमर, अखिलेश सभी मौजूद

Update: 2016-06-29 07:11 GMT

लखनऊ । प्रो.रामगोपाल के जन्म दिन पर सपा एकजुट दिखी मुलायम, शिवपाल, अमर, अखिलेश समेत सभी नेता मौजूद रहे। मुख्तार अंसारी की पार्टी के विलय के बाद से नेताओं के बीच तनाव चल रहा था।



यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश की राजनीति की अïन्य खबरें पढऩे के लिये यहां क्लिक करें



इस दौरान रामगोपाल यादव ने कहा प्रदेश ही नही बल्कि देश के नेता अखिलेश की तारीफ करते हैं केंद्रीय मंत्री,दूसरे राज्यो के नेता भी करते तारीफ। उन्होंने कहा कि राजनीति में जबरन लाए मुलायम, मुलायम के भरोसे को कभी खंडित नही होने दिया दिल्ली से यूपी तक कई बार सत्ता मे रहे। कहा वह कभी राजनीति में आने का नहीं था। मेरी वजह से मुलायम कई बार सत्ता में आए

Similar News