मायावती का सपा-बीजेपी पर बड़ा हमला-सपा मुखिया की वजह से गंभीर वारदातें होती है - मायावती
लखनऊ-यूपी में कानून-व्यवस्था और ध्वस्त हुई, सवा 4 सालों से प्रदेश की जनता त्रस्त है गुंडे, माफियाओं और बदमाशों का आतंक, बेखौफ बदमाश पुलिसकर्मियों को मार रहे है सरकारी कर्मचारी सबसे ज्यादा असुरक्षित, यूपी में पुलिस भी अपराधियों से डर रही बदमाश पुलिसकर्मियों को मार रहे हैं, शहीदों के परिजनों को सिर्फ मुआवजा देती है सपा सरकार गवर्नर और केंद्र सरकार संवैधानिक जिम्मेदारी निभाएं,सपा सरकार को बर्खास्त किया जाए
मुख्तार की पार्टी से विलय रद्द करने पर बोली मायावती-सपा सरकार की छवि नहीं सुधरेगी सपा सरकार गुंडो और माफियाओ पर लगाम नहीं लगाएगी,गुंडे और माफिया जेल जाएंगे तो सपा खाली हो जाएगी सपा का गुंडे और माफियाओं से गठजोड़,गुंडे और माफिया इतने की प्रदेश की जेलें छोटी पड़ जाएगी कौमी एकता दल से विलय रद्द करना नाट्क,चुनाव में मुख्तार के सामने सपा कमजोर प्रत्याशी उतारेगी मुख्तार,डीपी यादव को छोड़ने से कानून-व्यवस्था नहीं सुधरेगी मुजफ्फरनगर, दादरी और कैराना सपा-बीजेपी की देन, यूपी में विकास की गति रुक गई है
मंत्रिमंडल में मंत्रियों को हटाने,लाने पर बोली मायावती-दागियों को मंत्री बनाने से सपा का कोई फायदा नही, सपा क्षेत्रवादी, जातिवादी मानसिकता की पार्टी है ,
मायावती ने मोदी पर साधा निशाना-चुनाव देख मोदी यूपी की जनता से वादे करने लगे, दो साल में बीजेपी ने कितनी गरीबी दूर की?,यूपी में क्या मोदी अच्छे दिन लाए क्या? 2014 में बीजेपी के किए गए वादों का क्या हुआ?, यूपी की जनता अच्छे दिनों का इंतेजार कर रही, यूपी की जनता को कालेधन का एक रुपया नही मिला, बीजेपी ने बहकाकर 2014 मे यूपी की जनता से वोट लिया, बीजेपी से बहुत ही सावधान रहने की जरुरत है, बीजेपी सरकार में भी कानून-व्यवस्था में फेल है. दिल्ली मे केंद्र के अधीन पुलिस,लॉ एंड ऑडर फेल,यूपी की अपेक्षा दिल्लीमे आबादी कम, लॉ एंड ऑडर फेल, बीएसपी सरकार में लॉ एंड आर्डर दुरुस्त रहता है, बीएसपी के टिकट लिए होड़ मची हुई है, बीएसपी के टिकट के लिए दूसरी पार्टियों में भगदड़, मामूली चैनल बीएसपी के खिलाफ भ्रामक खबरें दिखा रहा विरोधी पार्टियों से जनता और मीडिया सावधान रहे, मुजफ्फरनगर में SP और BJP के विधायक षड़यंत्र कर रहे है चुनाव से पहले मुजफ्फरनगर में दंगा कराने की साजिश हो रही है , बीजेपी और सपा की हालत बहुत खराब हो रही है उत्तर प्रदेश में दंगा कराना चाहती है सपा और बीजेपी,उत्तर प्रदेश की जनता इस बार सावधान रहे बीजेपी और सपा के हथकंडों को कामयाब न होने दें.