यूपी सरकार की मुहिम ‘ग्रीन यूपी, क्लीन यूपी’ में शामिल हुईं, अपर्णा यादव

Update: 2016-06-27 16:01 GMT
पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान के तहत समाज सेविका व मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने ‘ग्रीन यूपी, क्लीन यूपी’ के तहत शुक्रवार सुबह सदर में पौधरोपण और सफाई अभियान चलाया।

अभियान के तहत सैकड़ों साथियों ने सदर चौराहे से सदर गुरुद्वारे तक सड़कों पर झाड़ू लगाई। गौरतलब है कि अपर्णा यादव कैंट विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी हैं। अपर्णा ने संदेश दिया कि सोच ब‌दलिए, समाज बदलेगा। उन्होंने लोगों को अपने आसपास सफाई रखने की भी बात कही।

सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मुझे यकीन हो गया कि हमारे सर पर हमारे बड़े- बुजुर्गों का हाथ है और क्षेत्र की सम्पूर्ण जनता का साथ है। उन्होंने कहा कि पर्यवरण को शुद्ध बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने ‘पेड़ लगाओ, पृथ्वी बचाओ’ का संदेश देते हुए वन विभाग के सहयोग से 51 फलदार-छायादार पौधे लगाए गए।

Similar News