लखनऊ-रविदास मेहरोत्रा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाये जाएंगे,दो कैबिनेट,दो स्वतंत्र प्रभार मंत्री पद की लेंगे शपथ बलराम यादव और नारद राय कैबिनेट मंत्री बनेंगे, रविदास मेहरोत्रा,शारदा प्रताप शुक्ल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनेंगे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह,रविदास मेहरोत्रा,ओमप्रकाश,पारस नाथ यादव,रामूवालिया,राम करन आर्य पहुंचे राजभवन पवन पांडे, पंडित सिंह राजभवन पहुंचे ,शपथ लेने बलराम यादव भी राजभवन पहुंचे अभिषेक मिश्रा,एसपी यादव,नारद राय,अहमद हसन,शादाब फातिमा भी राजभवन पहुंची
शपथ ग्रहण के पहले समाजवादी पार्टी में तकरार जारी,मुलायम ने मंत्री राजेन्द्र चौधरी को हटाने को कहा था राजेन्द्र चौधरी तो नही हटे,मनोज पांडे निपट गए,हर मंत्रीपरिषद विस्तार से पहले निपटाए जाते हैं मंत्री पिछली बार शिवाकांत ओझा,इस बार मनोज पांडे
अखिलेश और शिवपाल के बीच टेलीफोन पर बात,शिवपाल की नाराजगी की खबरो के बीच टेलीफोन पर बात शिवपाल शपथ ग्रहण मे नही आएंगे,सीएम ने नए मंत्रियो के नाम शिवपाल को बताए,शिवपाल ने CM को किया फोन
शपथ ग्रहण के पहले समाजवादी पार्टी में तकरार जारी,मुलायम ने मंत्री राजेन्द्र चौधरी को हटाने को कहा था राजेन्द्र चौधरी तो नही हटे,मनोज पांडे निपट गए,हर मंत्रीपरिषद विस्तार से पहले निपटाए जाते हैं मंत्री पिछली बार शिवाकांत ओझा,इस बार मनोज पांडे
अखिलेश और शिवपाल के बीच टेलीफोन पर बात,शिवपाल की नाराजगी की खबरो के बीच टेलीफोन पर बात शिवपाल शपथ ग्रहण मे नही आएंगे,सीएम ने नए मंत्रियो के नाम शिवपाल को बताए,शिवपाल ने CM को किया फोन