स्वामी बोले, 'सपा गुंडों व माफियाओं की पार्टी है', ये है स्वामी का अगला प्लान
बसपा से इस्तीफा देने वाले नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी पर हमला किया। उन्होंने सपा को गुंडों, माफिया की पार्टी बताया।
मौर्य ने अपने आवास पर मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब में कहा कि सपा को लेकर नेता प्रतिपक्ष के रूप में उनकी जो राय रही है, उस पर वह कायम हैं।
सपा सरकार में गुंडे और अपराधी बेखौफ हैं। प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा, मैं मुलायम सिंह के परिवारवाद का विरोधी हूं। मेरा किसी भी पार्टी में जाने का रुझान नहीं है।
सपा सरकार में गुंडे और अपराधी बेखौफ हैं। प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा, मैं मुलायम सिंह के परिवारवाद का विरोधी हूं। मेरा किसी भी पार्टी में जाने का रुझान नहीं है।