नई दिल्ली। योग दिवस पर भारत सरकार हर संभव कोशिश कर रही है कि वो इस दिन को यादगार, भव्य और ऐतिहासिक बनाये पिछले साल से ज्यादा। इस दिन पिछले साल से ज्यादा लोग योग करें इसलिए केंद्र सरकार ने 21 जून पर अपने सभी मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है।
और आदेश दिया है कि सारे मंत्रीगण इस अभियान से जुड़े, उसने एक चिठ्ठी लिखकर आदेश जारी किया है कि सारे मंत्रीगण 21 जून की सुबह 7 से 8 बजे तक योग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर योग दिवस को सफल बनायें।
योग दिवस पर पीएम मोदी के साथ योगा करेंगे विराट कोहली
मालूम हो कि भारत सरकार के 26 कैबिनेट मंत्री और 12 मिनिस्टर ऑफ स्टेट और 25 राज्य मंत्री देश में अलग-अलग जगहों पर जाकर योग करेंगे। खुद पीएम मोदी चंडीगढ़ में योगाभ्यास करेंगे।