सर्वे के बाद बीजेपी तय करेगी कौन होगा यूपी में सीएम पद का उम्मीदवार

Update: 2016-06-12 10:03 GMT
यूपी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के बाद पार्टी सर्वे कराएगी और सर्वे के बाद ही सीएम पद के उम्मीदवार का ऐलान किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी सपा और बसपा जैसी विरोधी पार्टियों के खिलाफ भी रणनीति बनाएगी.

वहीं इस बैठक में भाजपा फिलहाल सीएम उम्मीदवार का चेहरा तय नहीं करेगी, यह सितंबर में ही होगा. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यूपी विधानसभा चुनाव 2017 की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ले रहे हैं.

यह बैठक होटल कान्हा श्याम में चल रही है. माना जा रहा है इस अहम बैठक में यूपी में सीएम पद के दावेदारों पर भी चर्चा हो सकती है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर इलाहाबाद और देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मस्थान में  बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने जा रही है.

गौरतलब है कि गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी अदित्यनाथ के समर्थन इलाहाबाद में नारेबाजी हुई हई है जिसमें 'गुंडों को भगाना है, योगी जी को लाना है' तो दूसरी तरफ वरुण गांधी के सर्मथकों ने भी 'यूपी की मजबूरी है, वरुण गांधी जरूरी है' के नारे लगाए हैं. दोनों ही बीजेपी सांसद हैं. इसके अलावा स्मृति ईरानी का नाम भी चर्चा में है.

Similar News