लखनऊ : विधानपरिषद चुनाव में क्रास वोटिंग के रिकार्ड टूटे और करीब दो दर्जन विधायकों ने व्हिप का उल्लंघन करते हुए वोट क्रास किया। सभी दलों ने अपने पक्ष में क्रास वोटिंग कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी परन्तु सपा लाभ लेने में सबसे आगे रही। दो विधायकों की खुली बगावत के बाद भी शिवपाल ने अपने लिए बाहरी वोट जुटाकर सबको चौंकाया।
समाजवादी पार्टी में बागी रामपाल के अलावा बुलंदशहर जिले से विधायक श्रीभगवान शर्मा गुड्ड पंडित व मुकेश पंडित के अलावा मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना सीट से नवाजिश आलम जैसे नाम क्रास वोट करने वालों में खुलकर लिए जा रहे थे। सुलतानपुर के रामचंद्र चौधरी एवं लखनऊ मध्य के विधायक रविदास मेहरोत्र को लेकर भी सपाई शंका जता रहे है।
विधान परिषद सदस्यों के चुनाव में क्रास वोटिंग करने वाले विधायकों के खिलाफ समाजवादी पार्टी कड़ा कदम उठायेगी। प्रदेश प्रभारी शिवपाल यादव ने कहा कि जिन सदस्यों ने ‘व्हिप’ का उल्लंघन किया है, उनकी सदस्यता जाएगी। इसके लिए पार्टी विधिक कार्रवाई करेगी। अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी। ‘व्हिप’ नहीं मानने वालों पर कार्रवाई की जानकारी शनिवार को अमर सिंह देंगे। सिंह समाजवादी पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी भी हैं।
समाजवादी पार्टी में बागी रामपाल के अलावा बुलंदशहर जिले से विधायक श्रीभगवान शर्मा गुड्ड पंडित व मुकेश पंडित के अलावा मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना सीट से नवाजिश आलम जैसे नाम क्रास वोट करने वालों में खुलकर लिए जा रहे थे। सुलतानपुर के रामचंद्र चौधरी एवं लखनऊ मध्य के विधायक रविदास मेहरोत्र को लेकर भी सपाई शंका जता रहे है।
विधान परिषद सदस्यों के चुनाव में क्रास वोटिंग करने वाले विधायकों के खिलाफ समाजवादी पार्टी कड़ा कदम उठायेगी। प्रदेश प्रभारी शिवपाल यादव ने कहा कि जिन सदस्यों ने ‘व्हिप’ का उल्लंघन किया है, उनकी सदस्यता जाएगी। इसके लिए पार्टी विधिक कार्रवाई करेगी। अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी। ‘व्हिप’ नहीं मानने वालों पर कार्रवाई की जानकारी शनिवार को अमर सिंह देंगे। सिंह समाजवादी पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी भी हैं।