चला एसएसपी मंजिल सैनी का डंडा

Update: 2016-06-11 02:16 GMT
लखनऊ : राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों व होमगार्डो द्वारा वसूली करने का मामला अखबारों  में प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार को एसएसपी मंजिल सैनी ने दो ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर समेत तीन लोगों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंेने दोषी चार अन्य होमगार्डो के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीजी होमगार्ड को पत्र लिखा है।

एसएसपी ने ‘दैनिक जागरण’ में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को जागरण कार्यालय में संपर्क किया और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही। उन्होंने जागरण से स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो रिकॉर्डिग मांगी, जिसे उन्हें सौंप दिया गया। इसके बाद एसएसपी ने सभी दोषी पुलिसकर्मियों की शिनाख्त की और प्रारंभिक जांच के आधार पर उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए। निलंबित होने वालों में आइटी चौराहे पर बूथ में बैठकर वसूली कराने वाला ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर शिवकुमार, परिवर्तन चौराहे पर वसूली में व्यस्त ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर रामबली यादव व जागरण संवाददाता से वसूली करने वाला ट्रैफिक पुलिसकर्मी सर्वदेव यादव शामिल हैं। आइटी चौराहे पर वसूली करने वाले होमगार्ड अजय सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद किशोर व वीरेंद्र प्रताप के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी ने डीजी होमगार्ड को पत्र लिखा है।

Similar News