विशिष्ट योग्यता के धनी सिद्धार्थनगर के नवनियुक्त बीएसए: डॉ.अरविन्द कुमार पाठक
सिद्धार्थनगर के नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.अरविन्द कुमार पाठक ने आज कार्यभार संभाला। मूलरूप से गोरखपुर के बड़हलगंज के रहने वाले अरविन्द पाठक ने हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज इलाहाबाद से किया।उसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक एवं परास्नातक करने के बाद भूगोल विषय में शोधकार्य पूरा किया। विशिष्ट प्रतिभा के धनी श्री पाठक ने उत्तर प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित पीसीएस परीक्षा में दो बार सफलता अर्जित किया। 2009 में ट्रेजरी ऑफिसर नियुक्त होने के बाद 2011 में बेसिक शिक्षा अधिकारी पद पर चयन हुआ। बतौर पीसीएस अधिकारी उनकी पहली नियुक्ति माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद केंद्र में डिप्टी सेक्रेटरी पद पर हुआ।इस वर्ष यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में शीघ्रता और सफलता में अरविन्द पाठक का विशेष योगदान रहा है। मूल रूप से उच्च शिक्षण में प्रवीणता हासिल किये अरविंद पाठक प्राइमरी शिक्षा के गुणात्मक सुधार और बुद्ध की क्रीड़ा स्थली सिद्धार्थनगर को प्रदेश के मानचित्र में शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान दिलाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की बात कही।