नहीं आए आजम, डेढ़ दर्जन विधायक रहे गैरहाजिर सपा विधायकों ने चुनाव में कभी दगा नहीं किया: मुलायम
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को पार्टी विधायकों को एकजुटता का संदेश दिया। कहा, सपा के विधायकों ने कभी चुनावों में दगा नहीं दिया है।
राज्यसभा, विधान परिषद के चुनावों में सपा प्रत्याशियों को हमेशा बढ़त मिली है। इस बार भी सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करें। सपा ने अपने सभी विधायकों को 11 जून तक लखनऊ में रुकने के निर्देश दिए हैं। सपा विधायकों के लिए हर रोज सपा कार्यालय में डिनर होगा।
राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव से पहले सपा के प्रदेश कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई थी। इसमें मुलायम के साथ ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, प्रदेश प्रभारी शिवपाल सिंह यादव, अमर सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा और कुंवर रेवती रमण सिंह समेत राज्यसभा और विधान परिषद के सभी प्रत्याशी मौजूद थे।
राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव से पहले सपा के प्रदेश कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई थी। इसमें मुलायम के साथ ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, प्रदेश प्रभारी शिवपाल सिंह यादव, अमर सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा और कुंवर रेवती रमण सिंह समेत राज्यसभा और विधान परिषद के सभी प्रत्याशी मौजूद थे।