सुल्तानपुर में पुलिस इक़बाल में कमी के चलते बेख़ौफ़ चोरों ने थाने में ही घुसकर चोरी करके एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है. एसओ के आवास में घुस कर चोरों ने एसओ का सर्विस रिवॉल्वर ,दो अटैचियां और दूसरे सामान उठा ले गए.
खास बात यह कि चोर चोरी करते रहे और एसओ महोदय वहीँ खर्राटे भरते रहे. इस सनसनीखेज चोरी की खबर पर पूरे इलाके में हड़कम्प मचा है. आस पास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी है.
बता दें, कि बीती रात हलियापुर थाने के कस्बे में ही तकरीबन 4-5 चोरों ने एक शिक्षक परिवार के घर चोरी करके हलियापुर एसओ रमाकांत यादव के आवास को भी अपना निशाना बनाया. चोरों की हिम्मत तो देखिये कि उस वक्त एसओ रमाकांत अपने आवास में सो रहे थे. बेख़ौफ़ बदमाशों ने बड़े आराम से कमरे में रखी दो अटैचियां कुछ नकदी और सर्विस रिवाल्वर चोरी कर लिया.
चोरों ने रंजीत भट्ट के घर से चोरी किया हुआ मोबाइल एसओ के कमरे में छोड़ दिया. चोरों ने थाने से थोड़ी दूर पर अटैचियां तो छोड़ दी लेकिन रिवाल्वर ले गए. मामले की जानकारी हुई तो हड़कम्प मच गया. फिलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी चोरों की तलाश में जुटे है.
खास बात यह कि चोर चोरी करते रहे और एसओ महोदय वहीँ खर्राटे भरते रहे. इस सनसनीखेज चोरी की खबर पर पूरे इलाके में हड़कम्प मचा है. आस पास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी है.
बता दें, कि बीती रात हलियापुर थाने के कस्बे में ही तकरीबन 4-5 चोरों ने एक शिक्षक परिवार के घर चोरी करके हलियापुर एसओ रमाकांत यादव के आवास को भी अपना निशाना बनाया. चोरों की हिम्मत तो देखिये कि उस वक्त एसओ रमाकांत अपने आवास में सो रहे थे. बेख़ौफ़ बदमाशों ने बड़े आराम से कमरे में रखी दो अटैचियां कुछ नकदी और सर्विस रिवाल्वर चोरी कर लिया.
चोरों ने रंजीत भट्ट के घर से चोरी किया हुआ मोबाइल एसओ के कमरे में छोड़ दिया. चोरों ने थाने से थोड़ी दूर पर अटैचियां तो छोड़ दी लेकिन रिवाल्वर ले गए. मामले की जानकारी हुई तो हड़कम्प मच गया. फिलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी चोरों की तलाश में जुटे है.