फैजाबाद : डीआईजी आवास पर टेलीफोन ड्यूटी में तैनात एक सिपाही ने डीआईजी पर पिटाई करने, बिल्ला नोंचने और बर्खास्त करने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
सिपाही जुबेर अहमद का आरोप है कि फोन नहीं उठाने पर डीआईजी वीके गर्ग ने उसे बुरी तरह पीटा। डीआईने ने पूरे मामले को मनगढंत बताया है।
2006 बैच के सिपाही जुबैर का कहना है कि वह रविवार रात 11 बजे डीआईजी आवास पर पहुंची था। 12 बजे डीआईजी उसके कमरे में आए और फोन न उठाने को लेकर सवाल किया।
जुबेर ने बताया कि जब उसने यह बात कही कि कभी-कभी फोन की घंटी नहीं बजती तो डीआईजी भड़क गए और कॉलर पकड़कर चांटा मार दिया। वर्दी पर लगा यूपीपी का बिल्ला तोड़ दिया और सीटी की डोरी तोड़ दी।
2006 बैच के सिपाही जुबैर का कहना है कि वह रविवार रात 11 बजे डीआईजी आवास पर पहुंची था। 12 बजे डीआईजी उसके कमरे में आए और फोन न उठाने को लेकर सवाल किया।
जुबेर ने बताया कि जब उसने यह बात कही कि कभी-कभी फोन की घंटी नहीं बजती तो डीआईजी भड़क गए और कॉलर पकड़कर चांटा मार दिया। वर्दी पर लगा यूपीपी का बिल्ला तोड़ दिया और सीटी की डोरी तोड़ दी।