लखनऊ। प्रदेश सरकार ने मथुरा के जवाहरबाग हिंसा के पांच दिन बाद बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मथुरा के जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट से इनके तबादले की जानकारी दी है। प्रदेश सरकार ने मथुरा के जवाहरबाग हिंसा में आज पहली बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने मथुरा के डीएम व एसएसपी दो हटा दिया है। सरकार ने इस मामले की जांच रिपोर्ट आने से जिले के पुलिस तथा प्रशासन के शीर्ष अफसर को पद से हटा दिया है। राजेश कुमार डीएम तथा डॉ. राकेश सिंह एसएसपी के पद पर कार्यरत थे। इनके स्थान पर अब निखिल चंद्र शुक्ला मथुरा के जिलाधिकारी तथा बबलू कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। मथुरा के एसएसपी रहे डॉ. राकेश सिंह को फिलहाल पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।