बीएसपी विधायक की प्रताड़ना से तंग ठेकेदार ने किया सुसाइड

Update: 2016-06-05 09:07 GMT
आजमगढ़ जिले में एक ठेकेदार के बीएसपी विधायक की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक ठेकेदार के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने विधायक समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

गाजियाबाद के न्यू गांधीनगर कालोनी के रहने वाले शमशेर बहादुर सिंह ठेकेदारी करने बीते तीन साल पहले आजमगढ़ आए थे. वो यहा किराएं का मकान लेकर रहते थे. मृतक ठेकेदार ने इस दौरान बीएसपी विधायक शाह आलम उर्फ गुडडू जमाली के आजमगढ़ पब्लिक स्कूल समेत तीन लोगों के कार्य कराये जिसमें करीब 60 लाख रूपये बकाया था.



वहीं जब ठेकेदार ने बकाया मांगने का प्रयास किया तो विधायक के गुर्गो ने जान से मारने की धमकी दे डाली. जिसके बाद ठेकेदार शमशेर बहादुर सिंह सदमें में चल रहा था. जिसने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया. मौत से पहले ठेकेदार ने तीन पन्नों का सुसाइड लेटर भी लिखा था. जिसमें बीएसपी विधायक समेत तीन लोगो को अपनी मौत के पीछे जिम्मेदार ठहराया था.

वहीं आजमगढ़ के एसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.





Similar News