वहीं जब ठेकेदार ने बकाया मांगने का प्रयास किया तो विधायक के गुर्गो ने जान से मारने की धमकी दे डाली. जिसके बाद ठेकेदार शमशेर बहादुर सिंह सदमें में चल रहा था. जिसने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया. मौत से पहले ठेकेदार ने तीन पन्नों का सुसाइड लेटर भी लिखा था. जिसमें बीएसपी विधायक समेत तीन लोगो को अपनी मौत के पीछे जिम्मेदार ठहराया था.
वहीं आजमगढ़ के एसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.