सबसे विचित्र बात यह है कि प्रदर्शनकारियों के हाथों में जो बैनर्स हैं, उन पर सीएम अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की भी तस्वीर है और आजम खान की भी पर अखिलेश और मुलायम की तस्वीर बेहद छोटी है जबकि आजम खान की तस्वीर बेहद बड़ी है।
आजम खान की तस्वीर के ठीक बगल में लिखा है कि मुस्लिम मुख्यमंत्री का करो एलान। ऐसे में कुछ लोग इस प्रदर्शन को आजम खान से भी जोड़कर देख रहे हैं। गौरतलब है कि अमर सिंह के राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से आजम खान के रिश्ते सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से बहुत अच्छे नहीं चलने की भी खबरें आ रही हैं।
राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे इन लोगों ने अखिलेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक सपा ने मुस्लिमों के रिजर्वेशन की बात कही थी, लेकिन उसपर अभी तक अमल नहीं हुआ।
दूसरी तरफ सपा को मुस्लिम बहुल सीटों पर जिस तरह से उपचुनावों में हार मिली है, उससे सपा भी सदमे में है। मुलायम सिंह यादव को और भी कई मोर्चो से चुनौती मिल रही है। बसपा ने मुसलमान वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है।