कांशीराम की मूर्ति तोड़ने पर दलित समाज आग बबूला, इलाके में तनाव

Update: 2016-05-31 06:09 GMT
हरियाणा के गुड़गांव में कांशीराम की मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया है. ये मूर्ति सेक्टर-4 के अंबेडकर नगर में लगाई गई थी, जिसे कुछ आज्ञात लोगों ने गिरा दिया. कांशीराम को बीएसपी के संस्थापक के रूप में जाना जाता है. यह घटना सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे हुई.

दलित समाज के लोगों में इस घटना को लेकर भारी गुस्सा है. अंबेडकर समाज संगठन के लोगों ने धमकी दी है अगर जल्द से जल्द अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो वो लोग पूरे हरियाणा में धरना-प्रदर्शन करेंगे. इतना ही नहीं, लोगों ने सेक्टर-5 के थाने का घेराव भी किया.

सेक्टर में लगे सीसीटीवी कैमरों में मूर्ति तोड़ते हुए कुछ लोगों की फुटेज मिली है. इन लोगों की अबतक पहचान नहीं हो पाई है. फुटेज में देखा जा सकता है किस तरह से कुछ लोग कांशीराम की मूर्ति को हथौड़ा मारकर तोड़ रहे हैं.

सेक्टर-4 में लगी कांशीराम की मूर्ति के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और भगवान बुद्ध की भी मूर्ति भी लगी हुई है, पर उनको कोई हानि नहीं पहुंची है. तोड़ने वालों ने सिर्फ कांशीराम की ही मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है.

कहा जा रहा है कि कुछ लोग वहां कांशीराम की मूर्ति लगाए जाने के पक्ष में नहीं थे. लोगों ने इसका विरोध भी किया था. अंबेडकर समाज के लोगों को शक है कि शायद उन्हीं लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया हो.

Similar News