रालोद मुखिया चौधरी अजित सिंह को लेकर समाजवादी पार्टी एकमत नहीं है। खुद सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह का परिवार इस मुद्दे पर दो फाड़ है।
सपा के प्रदेश प्रभारी शिवपाल सिंह यादव जहां सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ गठबंधन के पैरोकार हैं, वहीं राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि अजित भरोसे लायक नहीं हैं। उनसे गठबंधन का सपा को कोई लाभ नहीं होगा।
मुलायम और अजित की दिल्ली में रविवार को हुई बातचीत के बाद राजनीतिक हलकों में सपा-रालोद गठबंधन को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई थी। यह भी चर्चा रही कि अजित को राज्यसभा भेजा जा सकता है।
हालांकि सोमवार को अजित के राज्यसभा जाने की अटकलों पर विराम लग गया लेकिन गठबंधन की संभावनाएं बनी हुई हैं। रालोद की तरफ से मुलायम-अजित की मुलाकात पर किसी नेता ने कोई टिप्पणी नहीं की।
मुलायम और अजित की दिल्ली में रविवार को हुई बातचीत के बाद राजनीतिक हलकों में सपा-रालोद गठबंधन को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई थी। यह भी चर्चा रही कि अजित को राज्यसभा भेजा जा सकता है।
हालांकि सोमवार को अजित के राज्यसभा जाने की अटकलों पर विराम लग गया लेकिन गठबंधन की संभावनाएं बनी हुई हैं। रालोद की तरफ से मुलायम-अजित की मुलाकात पर किसी नेता ने कोई टिप्पणी नहीं की।